धमतरी। धमतरी-कांकेर नेशनल हाइवे पर जगतरा के पास बुधवार रात 9.30 के करीब ट्रक और बोलेरो में टक्कर हो गई। टक्कर इतना जोरदार था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और उसमे सवार 11 लोगों ने दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार धमतरी के सोरम के बोलेरो सवार लोग चारामा इलाके के मरकाटोला शादी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान धमतरी-कांकेर नेशनल हाइवे पर जगतरा के पास कांकेर से धमतरी के तरफ आ रहे ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं 6 महीने की बच्ची घायल हो गई, उसे इलाज के लिए रायपुर ले जाने के सामने बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतकों में महिला,पुरुष और बच्चे बताए जा रहे है। वहीं सूचना मिलने के बाद पुरुर पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई ।