छत्तीसगढ़
baloda bazar : पिकअप और ट्रक में जोरदार टक्कर, 6 लोगों की मौत, कई लोग घायल
बलौदाबाजार। जिले में बीती रात पिकअप और ट्रक में टक्कर हो गई। टक्कर इतना जोरदार था कि मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे है। जिसमें से 3 की हालत गंभीर है। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा बलौदाबाजार जिले के थाना पलारी क्षेत्र में गौड़ा पुलिया के पास हुआ। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कनकी में एक परिचित परिवार के छठी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वहां से पिकअप में सवार होकर करीब 20 लोग वापस लौट रहे थे। इस दौरान गोडा पुल के पास पहुंचा विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। टक्कर से 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हुए हैं। जिसमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें बलौदाबाजार जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।