2 मोटर साइकिलों में जोरदार भिड़ंत, 1 की मौत, 2 गंभीर
सुकमा @ बालक राम यादव। जिले के गादीरास थाना अंतर्गत माटेमरका के पास दो मोटरसाइकिलों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतना जोरदार था कि मोटरसाइकिल सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें से एक घायल की अस्पताल में मौत हो गई। जबकि दो घायलों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार गादीरास थाना अंतर्गत माटेमरका के पास दो मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई। टक्कर से 2 मोटरसाइकिल सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को गादीरास की सीआरपीएफ की मदद से गादीरास अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां 1 घायल को अस्पताल में भर्ती के दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृत व्यक्ति अर्लमपल्ली का निवासी बताया जा रहा है। वहीं दो घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है।
परिवर्तन यात्रा में शामिल होने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं एवं भाजपा जिलाध्यक्ष धनीराम बारसे भी घटना स्थल पर मौजूद रहे और घायलों को आटो वाहन में अस्पताल ले जाने के लिए मदद कर रहे थे।