सीएमओ की पिटाई से स्वास्थ्य कर्मी की हुई मौत

गरियाबंद। सीएमओ की पिटाई से स्वास्थ्य कर्मी की हुई मौत। दूसरे जिले के समोदा नगर पंचायत सीएमओ केशराम साहू व उसके साथियों पर लगा युवक की हत्या का आरोप, घटना के बाद से आरोपी सीएमओ व उसके साथी फरार। गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर ब्लाक के ग्राम सेंदर का मामला, सीएमओ केशराम साहू व उसके साथियों की पिटाई से युवक बुरी तरह से हो गया था घायल, इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत। मृतक नेमसिंह ध्रुव गोहरापदर में स्वास्थ्य विभाग में था पदस्थ, आरोपी व मृतक दोनो फिंगेश्वर ब्लाक के ग्राम सेंदर के थे निवासी, दोनो दीपावली त्यौहार मनाने आये थे अपने गांव। मामले की जांच में जुटी पुलिस।

Exit mobile version