छत्तीसगढ़स्वास्थहमर प्रदेश/राजनीति
सुपेबेड़ा में स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने डायलिसिस सेंटर का किया शुभारंभ
रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। गरियबन्द जिले के देवभोग ब्लाक के किडनी रोग से पीड़ित गांव सुपेबेड़ा में आज स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने डायलिसिस सेंटर का किया शुभारंभ और सेंटर में आज से ही किडनी यूनिट सुपेबेड़ा स्पेशल वार्ड किया गया संचालित।
स्वाथ्य मंत्री द्वारा डायलिसिस यूनिट वार्ड का निरीक्षण कर वार्ड में भर्ती किडनी रोगी प्रेम जय छत्रपाल से जाना उनका हालचाल और साथ ही स्पेशल डायलिसिस सेवा के लिए तीन निःशुल्क एंबुलेंस को दिखाई हरी झंडी और सेंटर में दो स्पेशलिस्ट नेफ्रोलाजिस्ट एवं अन्य पांच डाक्टरों का किया पदस्थापना।
आपको बता दे कि सुपेबेड़ा में किडनी रोग से अब तक 140 लोगो की हो चुकी है मौत।