जांजगीर चांपा। आयुषमान भवः के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में माननीय कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवम स्वस्थ्य अधिकारी जिला जांजगीर के निर्देशन में स्वस्थ्य मेला/शिविर का आयोजन प्रातः दस बजे से किया गया। जिसमे विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा द्वारा स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श दिया गया। वर्तमान में आयुषमान भव: के तहत समस्त सामुदायिक सवस्थ्य केंद्रों में स्वस्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जहाँ जिला के विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा मरीजो को परीक्षण कर आगामी इलाज हेतु प्रकरण तैयार कर आवश्यक योजनाओं से लाभान्वित किया जाता है।
शिविर में विश्व ओबेस्टी दिवस के अवसर पर मोटापा से होने वाले रोगों और उनके नियंत्रण पर आए हुए लोगो को जानकारी दिया गया। साथ ही शिविर में उपस्थित सभी व्यक्तियों का वजन व ऊँचाई लिया गया जिससे उनके स्वस्थ्यता की जांच की जा सके ज्यादा मोटापा वाले मरीजो का ईसीजी से ह्रदय का जांच कर संतुलित आहार लेने चिकित्सको द्वारा सलाह दिया गया। शिविर में डॉ शाहबाज खांडा फिजिशियन, डॉ प्रियंका जोशी स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ हरीश पटेल शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ आकाश राणा जनरल सर्जन, डॉ निशांत पटेल, नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ सरोज कच्छप पीजीएमओ नाक कान गला विशेषज्ञ, डॉ यशपाल खन्ना चिकित्सक डॉ क्षमता सिंग दंत चिकित्सक, डॉ राकेश चंद्र, डॉ लोकराज लहरे, डॉ दिव्य लहरे, डॉ योगेश खुटे, डॉ प्रियंका जोशी, डॉ स्ट्राबलीन रत्नाकर, डॉ लष्मीनरायन, डॉ ओंकार पटेल, उपस्थित थे।
मेला में पंजीयन पाँच सौ पैंतीस मरीज का पंजीयन किया गया। सिबेग प्रपत्र काउंटरमें साठ पंजीयन , एनसीडी काउंटर में तीनसौ पछुपन, आयुषमान कार्ड निर्माण काउंटर, हेल्थ कार्ड एवम टेली कंसल्टेंट काउंटर, शिशु रोग जांच एक सो पैसठ, हेल्थ मेला में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमे इक्छुक दानदाता अपना 4 यूनिट रक्त दान कर अपनी स्वस्थ्य मेला में सहभागिता दी, स्वस्थ्य मेला में पहुच कर स्वास्थ्य लाभ लेने पर जनता से संस्था प्रमुख डॉ नरेश कुमार साहू बीएमओ एवम विजय निर्मलकर कार्यक्रम प्रबंधक ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।
इस अवसर पर श्रीमती ए कश्यप मंजुला असना, श्रीमती शैल प्रभा, कु माधवी कश्यप, बीएल चन्द्र, जयदीप बंजारे, खेमलता साहू, मोहनलाल चंद्रा, अंजली मनहर, सरस्वती चौहान, चित्ररेखा यादव, सत्यम सिंह,कु संगीत यादव, कु रिन्यू बंजारे, कु लष्मी साहू, श्रीमती टुकेश्वरी वैष्णव, श्रीमती राजित भारद्वाज, योगेश तिवारी, कु शिखा यादव, कु गायत्री चन्द्र, कु रंजीता खुटे, कु श्रद्धा दुबे, कु भावना बंजारे, राम गोपाल आदिल, शांति कुमार कश्यप, कु राधिका चौहान, कु पुष्पा बरेठ, कु कविता पटेल, श्रीमती शशि प्रभा लदेर, पंकज रात्रे, रामकुमार साहू, जयदीप राठौर, जयप्रकाश बंजारे, देहूति साहू, बहोरिक पंकज, मुकेश यादव, राघवेंद्र वैष्णव, कु नीलम बरेठ, डाकेश्वर घृतलहरे, नंद कुमार बनर्जी, श्रीमती ऋतु यादव, गंगा यादव, नागेंद्र रात्रे, घासी राम जांगड़े, जलेश साहू, दुर्गेश बरेठ, साजिद खान, नीरा श्रीवास, सहित मितानिन उपस्थित थे।