पंचायत मेलमपेंटा में स्वास्थ्य शिविर, दवाई पाकर बच्चे, बृद्ध और महिलाओं के चेहरे आई ख़ुशी

संवाददाता : रवि गांधरला

बीजापुर। ऊसूर ब्लॉक के अति संवेदनशील और पहुंच विहीन पंचायत मलेमपेन्टा में डॉक्टर विनीत झा के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे टीबी, रक्त चाप, मलेरिया, खून की जांच, आंखो की जांच, गर्भवती महिलाओं और बच्चों को सेवाएं प्रदान की गई, सभी लोग 13 छोटे बड़े नदी नाले को पार करके इस गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों का उत्साह देख कर पता चल रहा था कि, यह स्वास्थ्य शिविर उनके लिए कितना ज़रूरी है। जब उस गांव में मौजूद बच्चे, बृद्ध, महिलाएं सभी का जांच करके उनको दवाएं दी गई तो उनके चेहरे की खुशी बता रही थी, की हम लोगों का इतने दुर्गम इलाकों में आकर सेवा देना सार्थक हुआ।

इस स्वास्थ्य शिविर में पिरामल फाउंडेशन से जिला कार्यक्रम अधिकारी सूरज सिंह ने समुदाय प्रेरक के रुप में वैद्य, युवा का चिन्हिकरण करके उनको टीबी बीमारी के बारे में जानकारी दी, सीनियर टीबी सुपरवाइजर चंद्रशेखर जी ने 10 टीबी के सम्भावित मरीजों का सैंपल लिए, डॉक्टर नैतिक मंडावी चिकित्सा अधिकारी,नेत्र सहायक आधिकारी राजेश दुर्गम, वसंत कोमराम RBSK टीम से, फार्मासिस्ट राजेश पांडेय जी, शैलेश नेताम, पुरुषोत्तम जागर जी, RHO वेद उईके, राजेश कुरसम, सरोजनी मांझी, ज्योतिश्वरी मोरला फील्ड कॉर्डिनेटर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका उपस्थित रहे।

Exit mobile version