आटो में घूम.घूम कर बेच रहा था गांजा, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
रायपुर। थाना उरला क्षेत्रांतर्गत सरोरा स्थित मिश्रा ढाबा के पास आटो में गांजा के साथ एक आरोपी को पकड़ा गया है। आरोपी के कब्जे से 3 किलो गांजा और आटो को जब्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
जानकारी के अनुसार 22 नवंबर को थाना उरला पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना उरला क्षेत्रांतर्गत सरोरा स्थित मिश्रा ढाबा के पास आटो में सवार एक व्यक्ति अपने पास गांजा रखा है तथा बिक्री कर रहा है। सूचना पर थाना उरला पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान में जाकर वाहन एवं व्यक्ति की पतासाजी कर वाहन को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। आटो वाहन में एक व्यक्ति सवार था जिसने पूछताछ में अपना नाम नानू ताण्डी निवासी कोटा सरस्वती नगर रायपुर बताया। आटो की तालाशी लेने पर आटो में गांजा मिला। जिस पर आरोपी नानू ताण्डी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 3 किलोग्राम गांजा, बिक्री रकम 5,000/- रूपये तथा आटो क्रमांक सी/जी/04/टी/4309 जुमला कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 480/2023 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपी
नानू तांडी पिता भागीरथी तांडी उम्र 50 साल निवासी मोतीलाल नगर कोटा पटेल किराना स्टोर्स के पास थाना सरस्वती नगर रायपुर।