लोक-कल्याण व जनसेवा के संकल्प को साकार करते हुए विकास के नए प्रतिमान स्थापित करेगी हरियाणा सरकार : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने पर श्री नायब सिंह सैनी को हार्दिक बधाई दी हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में हुए शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. यादव शामिल हुए। हरियाणा की नव-निर्वाचित सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हरियाणा के पंचकुला में दशहरा मैदान में हुआ।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री सैनी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के मार्गदर्शन में लोक-कल्याण और जनसेवा के संकल्प को साकार करते हुए विकास के नए प्रतिमान स्थापित करेंगे।” उन्होंने कहा कि “हरियाणा के 57 वर्ष के इतिहास में पहली बार किसी राजनैतिक दल ने लगातार तीन विधानसभा चुनाव जीतकर “विजय की हैट्रिक” लगाई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस गौरवशाली उपलब्धि के लिए कर्मठ कार्यकर्ताओं और हरियाणा की देवतुल्य जनता-जनार्दन का हार्दिक अभिनंदन किया।”