खड़गे और कांग्रेस को उनका गुरु घंटाल मुबारक- नारायण चंदेल
पीएम को ज्ञान बांटने की जगह कोचिंग सेंटर में राहुल को दाखिला दिलाएं
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सीखने की सलाह देने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि खड़गे जी कह रहे हैं कि भूपेश बघेल ने पांच साल में जो किया है, वह मोदी ने क्यों नहीं किया, खड़गे जी ठीक कह रहे हैं। भूपेश बघेल ने 5 साल में जो भ्रष्टाचार कराने का काम किया है, वह मोदी जी भला कैसे कर सकते हैं। मोदी सरकार में भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं है, इस पर खड़गे को आश्चर्य होता है इसलिए वे भूपेश बघेल का नमूना पेश करते हुए कह रहे हैं कि जो कांग्रेस सरकार ने 5 साल में किया, वो मोदी ने क्यों नहीं किया।
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि हम कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से पूछना चाहते हैं कि जो काम मोदी सरकार ने 9 साल में कर दिए, वे कांग्रेस की सरकार ने पचास साल में क्यों नहीं किए? देश का विकास क्यों नहीं होने दिया? देश की महिलाओं को शौचालय क्यों नहीं दिए? सभी गरीबों के लिए आवास क्यों नहीं बनाए? महिलाओं को चूल्हे के धुएं से मुक्ति क्यों नहीं दिलाई, शाह बानो को मिला न्याय अन्याय में तब्दील क्यों किया, तीन तलाक खत्म क्यों नहीं किया, देश को अंग्रेजों की गुलामी की मानसिकता में जकड़कर क्यों रखा? वोट बैंक की राजनीति में अल्पसंख्यक समुदाय और बहुसंख्यक समुदाय को दो हिस्सों में क्यों बांटा? भारत माता के कलेजे के दो टुकड़े क्यों किए? कश्मीर समस्या क्यों पैदा की? धारा 370 क्यों लागू की थी? सेना को कमजोर बनाये रखने की साजिश रचने का काम कौन करता रहा है? सेना को सक्षम बनाने का काम तो कांग्रेस ने किया नहीं था, अब सेना के पराक्रम पर संदेह क्यों करती है? खड़गे को भारत का समग्र विकास इसलिए स्वीकार नहीं है क्योंकि वे तो कांग्रेस के केयरटेकर मात्र नजर आते हैं, उनका काम कांग्रेस के मालिक परिवार के विचार को ही आगे रखना है।
नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस को उनका गुरु घंटाल मुबारक हो। खड़गे जी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों को हुनरमंद गुरुघंटाल की कोचिंग क्लास में भेज दें। ये झारखंड को मदिरा कारोबार का ज्ञान दे ही रहे हैं। राहुल, सोनिया, प्रियंका सहित देश भर के सारे कांग्रेस नेताओं को, यहां तक कि नवजात घमंडिया गठबंधन के नेताओं को भी इस बेमिसाल भ्रष्टाचार प्रशिक्षण संस्थान में हुनर सीखने के लिए भेज दें।