हमास ने गाजा पट्टी से रिहा किये इजरायल के 16 बंधक

यरूशलम। इजरायल की सरकार ने बुधवार देर रात पुष्टि की कि हमास द्वारा गाजा पट्टी से रिहा किये गये बंधकों का छठा जत्था इजरायल लौट आया है। इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि रिहा किए गए 16 बंधकों में 12 इजरायली (इनमें से कुछ के पास दोहरी नागरिकता है) और चार थाईलैंड के नागरिक हैं। कार्यालय के अनुसार अपने परिवारों के पास जाने से पहले प्रारंभिक चिकित्सा परीक्षण से गुजरना होगा।

उल्लेखनीय है कि कतर के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि इजराइल और हमास के बीच चार दिवसीय मानवीय संघर्ष विराम (जो मंगलवार सुबह समाप्त होने वाला था) को दो दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। इज़रायल ने विस्तार पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन मंगलवार की सुबह कहा कि अगर अधिक इज़रायली बंधकों को रिहा किया जाता है, तो उसने 50 और महिला फ़िलिस्तीनी कैदियों की रिहाई को मंजूरी दे दी है।गौरतलब है कि सात अक्टूबर को हमास ने इज़राइल में हमला किया था।

इस दौरान हमास के आतंकवादी 200 से अधिक लोगों को बंधक बना कर गाजा ले गए थे। इसके जवाब में इजरायल ने गाजा पट्टी में घातक हवाई हमले और जमीनी हमले शुरू किए।

Exit mobile version