छत्तीसगढ़
किरंदुल और बचेली में हर्षोउल्लाश कस मनाया गया गुरु नानक जयंती
रिपोर्टर – किशोर कुमार रामटेके
किरंदुल। गुरु नानक देव जी 554 जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में बड़े ही हर्षोउल्लाश के साथ किरंदुल और बचेली मनाया गया।
किरंदुल मे 1967 से गुरु नानक जी की जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में 56 वर्षों से बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।
जिसमें बाबा जी का लंगर तीन से चार हजार लोग इसका आनंद लेते हैं, नगर से लेकर आसपास के गांव के लोग लंगर में आकर लंगर का लाभ लेते हैं।