अहमदाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहुँच गया है। सोमवार को गुजरात ने सनराइजरर्स हैदराबाद को 34 रन से हराया। इस जीत के साथ ही गुजरात के 18 पॉइंट हो गए है और पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है।
गुजरात की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 188 रन बनाए। गिल ने 103 रन की शतकीय पारी खेली। सनराइजरर्स के भुवनेश्वर कुमार ने सबसे अधिक 5 विकेट झटके। 189 रन का पीछा करने उतरी सनराइजरर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 154 रन ही बना पाई। गुजरात के शमी और मोहित शर्मा ने 4-4 विकेट हासिल किये।