IPL : गुजरात टाइटंस फाइनल में,क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस को 62 रन से दी मात
स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के क्वालीफायर-2 में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रन हराकर फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में गुजरात का चेन्नई सुपर किंग्स से मुकाबला रविवार को होगा।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 233 रन का मजबूत स्कोर बनाया। गुजरात के गिल ने 60 बाल में 129 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौका और 10 छक्का लगाए। इसके अलावा एस सुदर्शन ने 43, कप्तान हार्दिक पंडया ने 28, साहा ने 18 रन बनाए। मुंबई के आकाश माधवाल और पीयूष चावला ने 1-1 विकेट लिए।
234 रन का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 171 रन बनाकर आल आउट हो गई। मुंबई के सूर्यकुमार यादव ने 61, तिलक वर्मा ने 43, ग्रीन ने 30 रन का योगदान दिया। गुजरात के मोहित शर्मा ने 5 विकेट लिए। इसके अलावा राशिद खान को 2 और मोहम्मद शमी को 2 विकेट मिले।