अहमदाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) के बीच मुकाबला होगा, यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर बाद 3:30 बजे से शुरू होगा।
गुजरात को अब तक खेले गए 10 मैचों में 7 जीत और 3 हार मिली है। हार्दिक की अगुवाई में गुजरात ने शानदार प्रदर्शन किया और अभी उनकी टीम 14 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है। वहीं लखनऊ को इस सीजन अब तक खेले गए 10 मैचों में 5 में जीत और 4 में हार मिली है। वहीं एक मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा। टीम के पास 11 पॉइंट्स हैं।