भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में कई कारोबारियों के यहां लोकायुक्त और आयकर विभाग के छापे पड़ रहे हैं। इस बीच भोपाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मेंडोरी के जंगल में खड़ी एक गाड़ी (कार) में 40 किलो सोना मिला हैं। गुरुवार- शुक्रवार की दरमियानी रात 30 गाड़ियों में पहुंची आयकर विभाग और पुलिस की टीम ने वाहन को पकड़ा है।