राजनीति
Raipur : छत्तीसगढ़ वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी

रायपुर। ओम माथुर प्रदेश प्रभारी छत्तीसगढ़ भाजपा के साथ बस्तर संभाग प्रभारी और, सांसद संतोष पांडे,पूर्व मंत्री व छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप के नेतृत्व में भाजपा छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जी से मुलाकात की, जिसमें उन्होंने 140 किलोमीटर लंबी रावघाट , जगदलपुर रेलवे लाइन के शीघ्र निर्माण हेतु सहमति दी जिसका डीपीआर जुलाई 2023 तक करने का आश्वासन दिया। छत्तीसगढ़ और खासकर बस्तर से रेल लाइन की मांग बहुत पुरानी है। लगातार क्षेत्र वासियों के आंदोलन के पश्चात वापस इस पर कार्य शुरू होगा कुछ समय पूर्व भी इसके सर्वेक्षण का काम शुरू किया गया था पंरतु नक्सल प्रभावित इलाका होने से काम में प्रगति नहीं हो पाई है अब संभावना है कि इस क्षेत्र में रेल लाईन का कार्य शुरू किया जा सकेगा।