बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी जनक ध्रुव की गिरसूल में भव्य स्वागत

फटाके फोड़ कर गाजे बाजे फूलो की वर्षा कर गिरसुल स्कूल प्रांगण के पास हुआ स्वागत

देवभोग बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी जनक ध्रुव विकास खण्ड देवभोग के आश्रित ग्राम गिरसुल पहुंचे जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर पुष्पमाला गुलाल फूल वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया । गुलाब की फूलों की वर्षा की गई बाजे गाजे के साथ नाच गान करते हुए लोगों से भेंट मुलाकात किया ।

प्रथम में गिरसुल पहुंचकर माता ठाकुरानी की चरण कमल में माथा टेक कर माता ठाकुरानी को श्रीफल भेंट चढ़ाया और विजय श्री आशीर्वाद लिया,फिर पूरे गांव का भ्रमण किया।

Exit mobile version