आईएसबीएम विश्वविद्यालय में किया गया शिक्षक दिवस समारोह का भव्य आयोजन
गरियाबंद। आईएसबीएम विश्वविद्यालय, छुरा, गरियाबंद में आज शिक्षक दिवस का भव्य और उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता और सम्मान व्यक्त किया। हर साल की तरह, इस साल भी शिक्षक दिवस 5 सितंबर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर मनाया गया।
समारोह की शुरुआत विश्वविद्यालय के आदरणीय कुलसचिव द्वारा दीप प्रज्वलन करके हुई। सरस्वती वंदनासे समस्त शिक्षकगण व विद्यार्थीगण का मन भक्ति से सराबोर हो गया। इसके पश्चात सभी ने राजकीय गान गा कर भारत माता एवं छत्तीसगढ़ की मातृभूमि को नमन किया। इसके बाद छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर शिक्षकों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में नृत्य, संगीत, नाटक और कविता पाठ जैसी रंगारंग प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय केकुलसचिव डॉ. बी पी . भोल ने अपने उद्बोधन में गुरु शिक्षक परंपरा के बारे में विस्तार से बताया, साथ ही उन्होंने भारतीय दर्शन में गुरु शिष्य के रिश्ते के बारे व्यक्तव्य दिया। इसके अलावा एक शिक्षक को अच्छे दार्शनिक के रूप में बताया।
कार्यक्रम के अगली कड़ी के रूप में विश्वविद्यालय के अकादमिक अधिष्ठाता डॉ. एन के . स्वामी ने सभी प्राध्यापक एवं विद्यार्थियो को शिक्षक दिवस की शुभकामनाये देते हुए शिष्यों की महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। तत्पश्चात विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. रानी झा ने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाये दी .उन्होंने कहा , “शिक्षक न केवल विद्यार्थियों के ज्ञान का भंडार होते हैं, बल्कि उनके नैतिक मूल्यों को भी संवारते हैं।”
इस कार्यक्रम के अगली कड़ी में विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापको का स्वागत किया गया और साथ ही स्मृति चिन्ह भेट किया गया। इसके अलावा विश्वविद्यालय केसभी प्राध्यापक एवं विद्यार्थियो ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षकों एवं विद्यर्थियो ने केक काटकर कार्यक्रम का समापन किया।