ग्राम पंचायत शंकरगढ़ को स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मानित

बलरामपुर @ सोमनाथ यादव । स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के तहत बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत शंकरगढ़ ने स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर जिला का नाम रोशन किया है। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के अंतर्गत ग्राम पंचायत शंकरगढ़ में नियमित रूप से डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण, सोखता गड्ढा का निर्माण के साथ सामुदायिक शौचालय का बेहतर संचालन कर अन्य पंचायत के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया है। ग्राम पंचायत शंकरगढ़ ओ.डी.एफ. प्लस ग्राम पंचायत है, यहां की सरपंच, सचिव की सक्रियता एवं ग्रामीणजन की जागरुकता एवं सहभागिता के कारण ग्राम पंचायत शंकरगढ़ स्वच्छता के आयामों को नियमित रूप से अंगीकार कर रही है। इसके परिणाम स्वरूप बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय ग्रामीण आवास न्याय सम्मेलन में मिशन डायरेक्टर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण ने ग्राम पंचायत शंकरगढ़ को उत्कर्ष ग्राम पंचायत के रूप में समानित किया गया।

Exit mobile version