ग्राम पंचायत फुलकर्रा आदर्श ग्राम विकसित होने की दिशा में बढ़ रहा आगे

गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा । स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत जिले के सभी गांव को ओ.डी.एफ प्लस बनाया जायेगा। इसके लिए कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देश पर प्रत्येक विकासखण्ड के एक-एक गांव को ओ.डी.एफ. प्लस से भी आगे लाने के लिए मॉडल गांव बनाने के तर्ज पर जिला प्रशासन एवं जनपद पंचायत की टीम लगातार स्वच्छता की दिशा में काम कर रही है।

इसी तारतम्य में गरियाबंद विकासखण्ड के ग्राम फुलकर्रा को ओ.डी.एफ प्लस मॉडल गांव बनाने की कवायद लगातार किया जा रहा है। इसके लिए ग्राम फुलकर्रा में घर-घर कचरा कलेक्शन समूह की महिलाओं के द्वारा प्रारंभ किया गया है। साथ ही पूरे गांव को स्वच्छ बनाने हेतु स्वच्छता ही सेवा की थीम पर पूरा गांव कार्य कर रहा है, यहॉ के ग्रामीण अपने सरपंच के आह्वान पर स्वच्छता के लिए श्रमदान भी कर रहे है।

जिला पंचायत सी.ई.ओ. रीता यादव के मार्गदर्शन पर जिला समन्वयक परवेज हनफी एवं जनपद पंचायत गरियाबंद के सी.ई.ओ. नरसिंग ध्रुव के साथ जिला एवं जनपद की टीम ग्राम पंचायत पहुंचकर ग्राम को आदर्श ग्राम बनाने की रूप रेखा तैयार करते हुए नजर आ रहे है। माह दिसम्बर तक इस गांव को मॉडल गांव के रूप में विकसित कर लिया जावेगा। इस गांव को अच्छे से अच्छे फूल पौधों से प्लांटेशन कर सुन्दर बनाया जा रहा है। साथ ही सामुदायिक स्तर पर डस्टबिन लगाया जा रहा है ताकि गांव में कचरा न फैले एवं गांव में स्वच्छता के लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकें।

Exit mobile version