जीपीएम सर्व यादव समाज ने उग्र आंदोलन कर वन अधिकार पट्टा का कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्टर : सूरज यादव

गौरेला पेंड्रा मरवाही। आज सर्व यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश यदु ने बताए कि यादव समाज का इतिहास संघर्षमय रहा है,आज तक जो भी मिला वह संघर्ष के बदौलत ही प्राप्त हुआ है, समय आ गया है कि हम अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए संघर्ष का यादवी शंखनाद करें।

ज्ञात हो कि विगत कई वर्षों से सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश के तत्वाधान में अपने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार संघर्ष करते आ रही है, जो कि आगे भी जारी रहेगा, इस संघर्ष के दौर में छत्तीसगढ़ प्रदेश के लगभग 35 लाख यादवों के भावनाओं को जगाने का प्रयास हमारे सर्व यादव समाज के संगठन के माध्यम से किया जा रहा है। तथा अपने इस हक के लड़ाई में आज तक आप सभी लोगों ने कदम से कदम मिलाकर एक विचारधारा तथा एक सोच के तहत एक होकर आगे कि लड़ाई लड़े आशा है।

यह संघर्ष समाज के हित में निम्न मांगो को लेकर सर्व यादव समाज जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के तत्वाधान में अधिवेशन के माध्यम से यादवी शंखनाद किया गया।

सर्व यादव समाज की निम्न मांगे–

(1) सैकड़ो वर्षों से वनांचल क्षेत्रों में निवासरत यादवों एवं पिछड़ा वर्ग के लोगों को वन अधिकार पट्टा दिया जाए।

(2) यादव समाज गौ सेवक है इसलिए शासन डेयरी उद्योग एवं पशुपालन को यादव समाज के लिए संरक्षित करते हुए,ऋण उपलब्ध कराएं तथा ऋण में 50% की छूट प्रदान करें।

(3) पीढ़ी दर पीढ़ी चरवाहा के रूप में काम करने वाले चरवाहा बंधुओ को मानदेय राशि उपलब्ध कराई जाए

(4) छत्तीसगढ़ प्रदेश में पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण प्रदान कि जाए।

अन्य पिछड़ा वर्ग के मुख्य मांगों को लेकर सर्व यादव समाज के पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन कर जीपीएम कलेक्टर के माध्यम से छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम ज्ञापन सौंपा। गौ सेवक साधराम यादव कि हत्याकांड का सीबीआई से जांच कराने व दोषियों को सजा दिलाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया।वहीं मांगो को जल्द से जल्द पूरी करने कि मांग भी कि गई।

इस कार्यक्रम में सर्व यादव जीपीएम जिला अध्यक्ष दुर्गेश यादव, महासचिव हुकुमचंद यादव, उपाध्यक्ष मुन्ना यादव, उपाध्यक्ष जगदीश यादव, उपाध्यक्ष रामप्रसाद यादव, उपाध्यक्ष केशव यादव, महामंत्री कमलेश यादव, कार्यकारी जिला अध्यक्ष राधेश्याम यादव, कोषाध्यक्ष राजेश यादव, युवा जिला अध्यक्ष रामखिलावन यादव राजू युवा, महिला जिलाध्यक्ष किरण यादव, कार्यकारी जिला अध्यक्ष अनिता यादव, मुरारी यादव, जिला मिडिया प्रभारी सूरज यादव, मयाराम यादव, प्रवक्ता राजू यादव और अन्य सभी सर्व यादव समाज के पदाधिकारी कार्यकर्ता गण उपस्थिति रहें।

Exit mobile version