छत्तीसगढ़राजनीतिहमर प्रदेश/राजनीति
राज्यपाल ने कलेक्टोरेट परिसर में लगाया आंवले का पौधा
कवर्धा। राज्यपाल रमेन डेका 28 नवंबर को कवर्धा प्रवास पर रहे। उन्होंने कलेक्ट्रट सभाकक्ष में समस्त विभागाध्यक्षों की समीक्षा बैठक ली। राज्यपाल की समीक्षा बैठक के बाद कलेक्टर व वनमंडलाधिकारी ने भोरमदेव अभ्यारण्य में संपन्न हुए तितली तिहार कार्यक्रम में विमोचित काफी टेबल बुक ‘‘प्रकृति और आस्था का संगम‘‘ फोर फोल्ड बुक ‘‘प्रकृति और तितलियों का संगम‘‘ एवं तितली बैच उन्हें भेंट किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कलेक्टर कार्यालय परिसर में आंवला पौधा लगाया।