रायपुर। राज्यपाल रमेन डेका ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस पर उन्हें नमन किया है। राज्यपाल ने कहा है कि बाजपेयी जी एक महान राजनेता, महान वक्ता, लेखक व बहुमुखी प्रतिभा के धनी होने के साथ-साथ एक जननायक थे। श्री बाजपेयी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। डेका ने सुशासन दिवस की शुभकामना देते हुए कहा है कि श्रद्धेय अटल जी के आदर्शों को हम जीवन में उतारने का संकल्प लें।