सरकार बदली मगर स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्रति बच्चों और पलकों में क्रेज

न्यूज़ डेस्क। सरकार बदली मगर स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्रति बच्चों और पलकों में क्रेज अब भी बरकरार है। प्राइवेट स्कूलों की बजाय पालक अपने बच्चों को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल में पढ़ना चाहते हैं। यही कारण है कि जब गरियाबंद में केवल पहली कक्षा में 50 बच्चों का एडमिशन होना था तो 142 पलकों ने अपने बच्चों के एडमिशन के लिए आवेदन दिया इसके बाद आज लाटरी निकाल कर एडमिशन किए जाने वाले बच्चों का चयन किया गया। 25% गरीब तथा बीपीएल बच्चे 50% लड़कियों तथा 25% सीट सामान्य बच्चों को दी गई।

पूरी प्रक्रिया के दौरान गरियाबंद एसडीएम विशाल महाराणा तथा नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके मौजूद रहे पलकों बच्चों और पहुंचे अधिकारियों से एक-एक पर्ची निकलवाई गई और पहली कक्षा में एडमिशन के लिए 50 बच्चों का चयन किया गया।

Exit mobile version