शिक्षित बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर, 27 सितंबर को लगेगा प्लेसमेंट कैम्प, 200 पदों पर होगी भर्ती
जशपुरनगर। जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज जशपुर में 27 सितम्बर को 10.30 से 3.00 बजे तक टाटा मोटर्स सानंद अहमदाबाद गुजरात और राने एन.एस.के. सटियरिंग सिस्टम पी.वी.टी. एल.टी.डी. अहमदाबाद के कंपनियों द्वारा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। इच्छुक युवक-युवतियां प्लेसमेंट कैंप में उपस्थित होकर इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज के प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि टाटा मोटर्स सानंद अहमदाबाद गुजरात कंपनी में कार्य करने के लिए 100 पद के लिए रिक्तियां प्राप्त हुई है। जिस हेतु आई.टी.आई. 02 वर्ष, मोटर मैकेनिक व्हीकल, फिटर, टर्नर, मैकेनिस्ट, इस्टुमेंटर मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रानिक्स, टैक्नीशियन मैकेट्रोनिक्स, मेनटेनेन्स मैकेनिक की एवं विज्ञान संकाय में 12 वीं पास योग्यता चाही गई है। उम्र 18 से 23 वर्ष निर्धारित है।
इसी प्रकार राने एन.एस.के. सटियरिंग सिस्टम पी.वी.टी. एल.टी.डी. अहमदाबाद के कंपनी हेतु 100 पद की रिक्तियॉ प्राप्त हुई है। इन पदों के लिए इलेक्ट्रिक्ल, मैकेनिकल एण्ड ऑटोमाबाईल डिप्लोमा चाही गई है। उम्र 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। प्लेसमेंट कैंप के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज जशपुर में संपर्क किया जा सकता है।