गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। सुनहरा कमल पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में शिरकत करने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तनखा, आध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम, एडवोकेट जनरल सतीशचंद्र मिश्र, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा गरियाबंद पहुंचे, जहां प्रबुद्धजन, गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में विनोदानी मिश्रा द्वारा रचित पुस्तक (सुनहरा कमल) का विमोचन किया।
इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए राज्यसभा सांसद विवेक तनखा ने मणिपुर में चल रहे घरेलू हिंसा को केंद्र सरकार की नाकामी बताया वहीं आध्यात्म गुरु प्रमोद कृष्णम ने केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए।
पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे राज्यसभा सांसद विवेक तनखा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि पिछले 50 दिनों से मणिपुर में चल रहे हालातों का जिम्मेदार कोई नही बल्कि केंद्र में बैठी सरकार है, उन्होंने स्पष्ट तौर पे कहा कि देश अकेले भाजपा का नहीं है, देश सबका है, और ऐसे हालातों में सबका सहयोग लेकर वहां के हालातों से निपटने की कोशिश करना चाहिए।
वहीं आध्यामिक गुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम केंद्र सरकार पर पूरी तरह उग्र नजर आए उन्होंने कहा केंद्र सरकार को देश की संपत्ति बेचने वाला करार दिया उन्होंने कहा कि सरकार अपने फायदे और स्वार्थ के लिए राम को बेचा, गंगा को बेचा, कांशी को बेचा, महाकाल को बेचा।