संवाददाता : संजीत कर्मकार
जगदलपुर। जगदलपुर के बाबू सेमरा में लगाया गया सात दिवसीय शिविर, नशा मुक्ति का रहा मुख्य उद्देश्य।
शासकीय दंतेश्वरी महिला महाविद्यालय द्वारा बाबू सेमरा पंचायत मे सात दिवसीय एन एस एस केम्प लगाया गया, जिसमें महाविद्यालय के करीब 45 छात्राओ ने भाग लिया।
नशा मुक्ति उदेश्य को लेकर छात्राओ ने गाँव मे प्रचार किया व लोगों को नशा छोड़ने के लिए जागरूक किया।
एन एस एस कार्य क्रम अधिकारी डा प्रिंसि दुग्गा ने बताया की आज कल गाँव मे लोग धीरे धीरे नशे की गिरफ्त मे जकड़ते जा रहे हैं जिसे मुक्त करने के लिए उनके द्वारा शिविर लगाया गया एंव नुक्कड़ नाटक के जरिये ये संदेश दिया गया की नशा जीवन को किस तरह से बर्बाद करता है।