बांदे कॉलोनी में लगे बीएनएसएल टॉवर के जनरेटर और बैटरी हुआ गायब

रिपोर्टर : धनंजय चंद

कांकेर। मामला परलकोट क्षेत्र के बांदे इलाका का है जहाँ मोबाइल संचार सुविधा दुरुस्त करने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा टॉवर स्थापित किया गया था। जो पूरे बांदे क्षेत्र को संचार सेवा उपलब्ध करा रही है। जो कि केवल मात्र नाम का ही रह गया है। कुछ साल पहले बांदे बाजार पारा में एक टावर लगाया गया था, जिससे क्षेत्र वासियों को जिसका फायदा मिल रहा था। मगर क्षेत्र में मोबाइल का उपयोग ज्यादा होने से शासन द्वारा एक ओर टावर जो कि बांदे के नया पारा में स्थित बीएनएसएल के टॉवर लगाया गया। मगर कुछ महीना बाद अचानक उपकरणों में आग लगाने के वजह से कई उपकरण नष्ट हो गया।

सूत्रों के अनुसार उस टावर में लगी एक जनरेटर और 24 बैटरी जो ठीक था। जो की शासन प्रशासन द्वारा ये शुद्ध लेने की कोशिश नही किया कि आग किस कारण लगी। आग लगने के बाद उस बांदे कालोनी के टावर से जनरेटर और बैटरी गायब हो गया। जब कि इस टावर से कुछ भी सामान हटाने के पहले टेंडर का नियम पालन करने के बाद ही इस सामान को हटा सकता है।

एक मामला और सामने आ रहा है सालो पहले लगे डब्लू एल एल नेटवर्क के टॉवर जो कई साल पहले बंद हो चुका है। टॉवर तो विभाग खोल कर ले गई पर टॉवर के लिए जो जनरेटर दिया गया था। जो कि इसका टेंडर नहीं हुआ ओर न ही विभाग कुछ प्रोसेस किया, जिसके चलते आज भी वहाँ पड़े-पड़े कबाड़ बन चुका है जिसको विभाग अब तक नही लिया।

एक ओर बीएसएनएल 3G को 4G में कन्वर्ट करने की प्रक्रिया जोरो पर है, वही दूसरी ओर टॉवर में लगे जनरेटर व 24 बैटरी को बेचे जाने की ख़बर सूत्रों से पता चल रहा है।

नया पारा में लगे टॉवर पे जनरेटर नही होने के वजह से बिजली गुल होते ही नेटवर्क (ब्रॉडबैंड)सुविधा भी बंद हो जाती है जिससे उपभोक्तओं को बहुत परेशानियो का सामना करना पड़ता है।

किसी अधिकारी के पास ये जानकारी नहीं है कि टावर के उपकरणों में आग कैसे लगी जो एक सवाल बनकर खड़ी हैं?

अब देखने वाली बात ये है कि जली हुई समान कहा गया। मौके पर न तो जली हुई जनरेटर उपलब्ध है और न ही 24 बैट्री।

जब इस संबंध में अधिकारी से जानकारी ली गई तो उन्होंने जानकारी के तौर पर कहा की इन जली हुई उपकरणों के बारे में मुझे कोई जानकारी नही है। मैं आला अधिकारियों से बात कर ही जानकारी दे पाऊंगा। (मनीष देवरात्रे जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर )

Exit mobile version