छत्तीसगढ़
सामान्य प्रेक्षक ने व्यय अनुवीक्षण इकाई का किया निरीक्षण
व्यय मॉनिटरिंग के लिए की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा
गरियाबंद । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के निर्वाचन कार्य के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक आईएएस पी.सी. मीणा ने विगत दिवस संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में स्थापित व्यय अनुवीक्षण इकाई का औचक निरीक्षण किया।
सामान्य प्रेक्षक ने व्यय अनुवीक्षण इकाई के निरीक्षण के दौरान टीम के सदस्यों द्वारा की जा रही व्यय मॉनिटरिंग के कार्यों का जायजा लिया। साथ ही अनुवीक्षण इकाई द्वारा संधारित की जा रही पंजियो का भी अवलोकन किया। उन्होंने व्यय मॉनिटरिंग के कार्यों को गंभीरता से करने के निर्देश मौजूद अधिकारी कर्मचारियों को दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर अविनाश भोई सहित व्यय अनुवीक्षण इकाई के अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।