छत्तीसगढ़
गरियाबंद पुलिस ने गांजा की तस्करी दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। बस सवारी बनाकर कर रहे थे गांजा की तस्करी गरियाबंद पुलिस ने बस की जांच कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।
देवभोग से रायपुर की ओर बस में सवार होकर आ रहे थे दोनों आरोपी।
आरोपियों को जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम डोंगरी गांव के पास बस को रोक कर पुलिस द्वारा आरोपियों को किया गिरफ्तार।
दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने ट्राली बैग में रखा हुआ कुल 26 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया।
एक आरोपी का नाम अजमत खान दूसरे आरोपी का नाम हफीजुल्लाह खान निवासी शाजापुर मध्यप्रदेश का निवासी बताया गया।
स्पेशल टीम और गरियाबंद सिटी कोतवाली की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई।