gariaband : बच्चों को कृमि से मुक्ति दिलाने 10 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का होगा आयोजन
जिले के 2 लाख 75 हजार से अधिक बच्चों को खिलाई जायेगी एल्बेंडाजोल की गोली
गरियाबंद। बच्चों को कृमि के दुष्प्रभाव जैसे खुन की कमी, कुपोषण, भुख न लगना, आदि से बचाने के लिए 10 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान का आयोजन किया जायेगा। इसके अंतर्गत जिले के 1 से 19 वर्ष तक के 2 लाख 75 हजार 72 बच्चों को एल्बेन्डाजोल की गोली समस्त स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में खिलाई जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. के. सी. उरांव ने बताया कि बच्चों में होने वाले कृमि के दुष्प्रभाव से खून की कमी, कुपोषण और वृद्धि और शारीरिक विकास पर खास असर पड़ता है। इसके रोकथाम के लिए एल्बेन्डाजॉल की गोलियां बच्चों को दी जाती है।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफलतापूवर्क क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा आपसी समन्वय से जिलेे के सभी अंगनबाड़ी केन्द्रों, शासकीय एवं अनुदान प्राप्त शालाओं, निजी स्कूलों, अनुदान प्राप्त निजी स्कूलों, तकनीकी शिक्षा संस्थान, आई.टी.आई., पालिटेक्निक कालेज, आश्रम, छात्रावास के बच्चों को कृमि नाशक एल्बेन्डाजॉल की निःशुल्क गोली खिलाई जायेगी। जिसमें 1 से 2 वर्ष के बच्चों को आधी गोली पीसकर आंगनबाड़ी केन्द्रों में एवं 2 से 3 वर्ष के बच्चों को 1 गोली पीस करके एवं 3 से 19 वर्ष तक के बच्चों को एक गोली चबाकर खिलाई जायेगी। ऐसे बच्चें जिन्हें गोली नही खिलाई गई है, उन्हें मॉप -अप दिवस 17 अगस्त 2023 को खिलाई जायेगी।