छत्तीसगढ़हमर प्रदेश/राजनीति
गरियाबंद ब्रेकिंग : घर मे घुसा अजगर, बाल -बाल बची लोगो की जान
रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। घर मे घुसा अजगर, बाल -बाल बची लोगो की जान ।
रात करीब 12 बजे घर मे घुसा था अजगर ।
गरियाबंद जिले के मैनपुर तहसील के ग्राम पंचायत जिडार के आश्रित गांव कूकरीमाल के भूकसिंग लोहार के घर में घुसा था अजगर।
किसान के तीन मुर्गियों को बनाया अजगर ने अपना भोजन।
वन अमला ने रेस्क्यू कर अजगर को सुरक्षित बाहर निकाल कर उसे बोरे के अंदर रख कर जंगल मे छोड़ा।
मैनपुर तहसील क्षेत्र के कूकरीमाल गाँव का मामला।