रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के समस्त पटवारी 8 जुलाई से रहेंगे राज्य स्तरीय हड़ताल पर।
सारंगढ़ के कलेक्टर द्वारा पटवारी को डिजिटल हस्ताक्षर हटाने की बात को लेकर निलंबित करने और उसकी बहाली की मांग को लेकर हड़ताल।
जबकि पटवारी द्वारा हस्ताक्षर हटा ही नही सकता क्योंकि पटवारी आई डी में संकलन, संसोधन विलोपन का विकल्प मौजूद ही नही हैं।
वही भुंइया सॉफ्टवेयर में हो रही गंभीर समस्याओं के निराकरण नहीं होने के चलते।
आने वाले 7 जुलाई तक मांग पूरी नहीं होने पर 8 जुलाई से प्रदेश भर के पटवारी रहेंगे अनिश्चित कालीन हड़ताल पर।
पटवारियों द्वारा विगत वर्षों से की जा रही मांग और समस्याओं के निराकरण नहीं हो पाने के कारण गरियाबंद के पटवारी अपनी 32 सूत्रीय मांगों के लेकर गांधी मैदान में करेंगे हड़ताल।