गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। टाइगर की खाल के साथ 7 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। तस्करों को उदंती सीतानदी टाईगर रिज़र्व गरियाबंद और इंद्रावती टाइगर रिज़र्व बीजापुर की संयुक्त कार्यवाही में पकड़ा गया है। वहीं तस्करों के पास से बाघ की खाल बरामद किया गया है। टाइगर की खाल के साथ 7 तस्करों को पकड़े जाने की उदंती टाइगर रिजर्व के उप निदेशक वरुण जैन ने पुष्टि की ।