गरियाबंद ब्रेकिंग : कार और बाइक की टक्कर, एक की मौत

रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा

गरियाबंद। कोड़ोहरदी मोड़ के पास कार और बाइक की टक्कर।

कार सवार ने लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए बाइक सवार को मारी टक्कर।

देवभोग की ओर से आ रही वैगन आर कार ने मारी बाइक को सामने से टक्कर।

घायल युवक को इलाज के लिए तत्काल ले जाया गया जिला अस्पताल।

जिला अस्पताल के डॉक्टर ने जांच के बाद किया मृत घोषित।

मृतक तीरथ कुमार यादव धमतरी जिले का था निवासी।

मृतक अपनी ससुराल हाथबाय आया था।

Exit mobile version