झुमरपाली नेशनल हाईवे 130 बी पर गाँजा तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार

भटगांव। भटगांव थाना क्षेत्र के झुमरपाली नेशनल हाईवे 130 बी पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर गाँजा तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिलीप दास मानिकपुरी, जो बिलासपुर के सीपत का निवासी है, ओडिशा से भटगांव की ओर गाँजा ले जा रहा था। पुलिस ने उसे एक चेकपॉइंट पर घेराबंदी कर पकड़ा और उसके पास से 3 किलो 735 ग्राम गाँजा बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत 37,350 रुपये है।

थाना प्रभारी सुनील कुजूर ने बताया कि आरोपी ने लाल-काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल की सीट में मादक पदार्थ छिपा रखा था। पुलिस ने मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

 

Exit mobile version