बच्चों की खरीदी-बिक्री करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, महिला सहित 6 लोग गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते  बच्चों की खरीदी-बिक्री करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। आरोपी महिला गरीब परिवार से बच्चा खरीदकर उसे महंगे दामों में बेच दिया करती थी। पुलिस ने आरोपी महिला सहित छह लोगों को सिविल लाइन क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

रायपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजधानी में एक गिरोह के द्वारा बच्चों की खरीद-फरोख्त की जा रही है। इस सूचना पर आईजी रतन लाल दांगी ने तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश एसएसपी प्रशांत अग्रवाल को दिए। पुलिस ने इस गिरोह पर नजर रखी और जैसे ही महिला एक बच्चे और उसके परिजनों को लेकर सिविल लाइन क्षेत्र पहुंची तो पुलिस ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया। साथ ही बच्चा बेचने आये परिजनों को भी पकड़ा है।

4 माह के बच्चे को बड़े परिवार में देने का झांसा

सुशीला अपने पहचान वालों को पैसे का लालच देकर फर्जी गोदनामा में बच्चा लाती थी। इसी तरह से सुशीला बच्चे की तलाश करते हुए दुर्ग पहुंची। यहां एक गरीब परिवार से मिलकर उन्हें 1.5 लाख रूपये में अपने 4 माह के बच्चे को बड़े परिवार में देने का झांसा दिया। सुशीला की बातों में आकर बच्चे के पिता द्वारा अपना बच्चा 1.5 लाख रूपये में देने को राजी हुआ। जिसके बाद बच्चे और उसके परिवार के साथ महिला रायपुर के सिविल लाईन पहुंची।थाना सिविल लाईन में यशोदा नायक, सुशीला नायक निवासी रायपुर, बच्चे के पिता व उसके 3 रिश्तेदारों सहित 6 आरोपियों के खिलाफ धारा 370, 34 भादवि. व जे.जे. एक्ट 2015 की धारा 80, 81 के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version