नागपुर। नागपुर में पुलिस चौकी के अंदर दो पुलिसकर्मियों का जुआ खेलने और धू्म्रपान करने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद यह वीडियो चर्चा का विषय बन गया था। लोगों ने वीडियो के आधार पर दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की थी। साथ ही लोगों ने पुलिस पर सवाल भी उठाया था। वहीं, अब दोनों को निलंबित कर दिया गया है। दोनों पुलिसकर्मियों पर यह कार्रवाई वीडियो के आधार पर की गई है। इसको लेकर एक बयान भी जारी किया गया है।