गजराज ने मचाया आतंक, घर की छत को तोड़ा, फिर मक्के की फसल को किया बर्बाद, दहशत का महौल

कांकेर @ धनंजय चंद। कांकेर जिले के कापसी इलाके में एक हाथी महाराष्ट्र सीमा से भटकते भटकते कापसी पहुंच गया है, कल देर शाम कापसी क्षेत्र के इरिकबूटा गांव में हाथी घुस आया और घरों को तोड़फोड़ करने लगा। हाथी को देख ग्रामीण डरते डरते किसी तरह अपनी जान बचा घरों से बाहर निकले और इसकी जानकारी वन विभाग के कर्मचारियों की दी।

मौके पर वन विभाग की टीम ने किसी तरह हाथी को गांव से दूर किया, इस दौरान कई खेतों में लगे मक्के की फसल को भी हाथी ने रौंद दिया, जिससे मक्के की फसल बर्बाद हो गया। क्षेत्र में हाथी के होने की खबर से दहशत का माहौल बना है,,पश्चिम भानुप्रतापपुर वन मंडल के वनमण्डलाधिकारी के शशिगांनदन ने बताया कि महाराष्ट्र सीमा के पास हाथी का दल मौजूद हैं, जहां से भटक कर एक हाथी कांकेर क्षेत्र में घुस आया है, हाथी की निगरानी के लिए कुल 3 पार्टियों को तैनात किया गया है, साथ ही ड्रोन की मदद से भी नजर रखी जा रही है। ग्रामीणों की सावधान रहने अपील भी लगातार किया जा रहा है, जिन किसानो का नुकसान हुआ है उन्हें विभाग की ओर से सहायता देने की बात कही है।

Exit mobile version