संवाददाता : रवि गांधरला
बीजापूर। आज ग्राम मोरमेड जिला मुख्यालय बीजापुर में काफी सालों बाद गांव के प्रमुख वरिष्ठ मुखियों, सरकारी कर्मचारी, पेरमा, गायता व सरपंच सोहन कुमार तेलम के उपस्थिति में गढ़ तंत्र दिवस को बड़े धूम धाम के साथ व ग्राम पंचायत में मितानिन, स्कूल के बच्चों तथा सीक्षकों द्वारा छोटे छोटे कला प्रदर्शन साथ मनाया गया। जो की आज काफ़ी खुशी का दिन है।
साथ ही गांव को आगे बढ़ाने, गांव के विकास, महिला व बेटी संरक्षण, स्वच्छ, शिक्षा, बेरोजगारी को लेकर भी काफ़ी कुछ विचार किया गया है। साथ ही सरपंच महोदय के द्वारा नशा मुक्ति को काश ध्यान देने की बात सोहन कुमार तेलम के द्वारा संभोदन में कहा गया बरोजगार युवाओं को भी पंचायत नियमानुसार के आधार पर रोजगार मुहायिया कराया जायेगा ऐसा प्रकिया किया जाएगा। हर वृद्धा महिला, बेसहारा महिला, साथ ही गांव के बेघर सदस्य सभी को हित में ध्यान रखकर आगे की रणनीति बनेगी ऐसे सभी उपास्ति माननीय सदस्यों की सहमति है व सरपंच सोहन कुमार तेलम जी की भी मनसा है।