छत्तीसगढ़ गाड़ा युवा विंग ने किया स्वगात
रायपुर। गाड़ा समाज द्वारा 15 सिंतम्बर को नुआ खाई शोभायात्रा का आयोजन किया गया , जिसमें प्रदेश के अनेकों जिलों से हजारों लोग शामिल हुए। यह यात्रा कुल देवी बूढ़ी माता पूजा अर्चना कर गाड़ा आदिवासी संस्कृति को दर्शाते हुए बूढ़ी माता मंदिर राजेंद्र नगर कटोरा तालाब से निकली गई । जिसमें गाड़ा समाज के हजारों लोग शामिल हुए।
छत्तीसगढ़ गाड़ा युवा विंग के अध्यक्ष सचिन बघेल जी ने बताया कि सर्व प्रथम बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित किया, फिर घड़ी चौक के पास अर्जुन नगर में मंच बनाकर स्वागत किया गया एवं शोभायात्रा में आये लोगों को बिस्किट पैकेट, फल एवं पानी पाउच का वितरण किया गया।
युवा विंग के सलाहकार मंगल तांडी जी ने बताया कि गाड़ा समाज का प्रमुख पर्व नुआ खाई है, यह पर्व खेती किसानी से जुड़ा हुआ है। इस दिन अपने कुल देवी देवताओं को नए अन्न से बने पकवान का भोग लगया जाता, फिर सभी परिवार साथ मिलाकर प्रसाद ग्रहण करते है। तत्पश्चात घर गांव अस पास के बुजुर्गों एवं युवाओ को जुहार कर नुआ खाई की बधाई देते है ।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित युवा विंग के प्रमुख सलाहकार मंगल तांडी,खाडे बाघ अध्यक्ष सचिन बघेल,कार्यकारी अध्यक्ष चंदन जगत ,उपाध्यक्ष मंगल जाल ,महासचिव किशन डोंगरी, सचिव किशोर बाघ,सचिव,राजा महानंद, जुगराज सोना,विधानसभा अध्यक्ष,पश्चिम परमेश्वर तांडी,उत्तर दशरथ बघेल,ग्रमीण बजरंग तांडी, मुकेश सोना,दक्षिण विजय बघेल , सन्नी नायक सहित सैकड़ों सदस्य उपस्थित हुए ।