प्रसाशन से परेशान होकर 65 वर्षीय वृद्ध ने मागी इच्छा मृत्यु, पहुँचा कलेक्ट्रेट

रिपोर्टर : सुभाष मिश्रा

रीवा। बड़ी खबर मध्य प्रदेश के रीवा से हैं, जहां रीवा के चोराहटा थाना क्षेत्र के ग्राम शकरवट में 65 वर्षीय बुजुर्ग ने इच्छा मृत्यु की मांग की है। बृद्ध का आरोप है कि जिला प्रशासन एक तरफ है और 65 वर्षीय बृद्ध व उसका परिवार एक तरफ है। जिला प्रशासन से तंग आकर परिवार सहित 65  वर्षीय राजमणि यादव ने इच्छा मृत्यु की मांग करने रीवा कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा है।

नही हुई कलेक्टर से मुलाकात खाली हाथ लौटा :

हालांकि राजमणि की मुलाकात रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल से नहीं हो पाई है, मगर वह आवक जावक में जाकर शिकायत पत्र  इच्छा मृत्यु की मांग करते हुए दे दिया है। पीड़ित की मांग है कि मेरी उम्र अब 65 वर्ष से अधिक हो चुकी है, मैं भाग दौड़ करने लायक नहीं बचा हूं मुझे मेरे परिवार सहित इच्छा मृत्यु दे दी जाए।

पूर्व कलेक्टर विनोद कुमार ने 1.5 एकड़ जमीन के बदले दिए थे 52 डिसमिल सरकारी भूमि :

बुजुर्ग का कहना है कि सन 2001 में रीवा जिले के पूर्व कलेक्टर विनोद कुमार ने उससे गाव के रास्ते के लिए डेढ़ एकड़ जमीन ली थी और उसे मौखिक तौर पर 52 ढीसमिल उसके बदले में सरकारी जमीन दिया गया था, अब तक वह उस जमीन में काबिज था मगर वहां के दबंग सरपंच एवं प्रशासन उसको लगातार परेशान कर रहा है, जिसके चलते अब उसे मौखिक तौर पर दी गई। सरकारी जमीन से बेघर कर दिया गया है। 65 वर्षीय बुजुर्ग ने बताया कि अब मेरे पास खोने को कुछ बचा ही नहीं है, मेरी भी उम्र 65 साल हो चुकी है मुझे परिवार सहित इच्छा मृत्यु दे दी जाए, क्योंकि मैं प्रशासन के इस तरह के कार्यों से तंग आ चुका हूं।

Exit mobile version