Gariaband : मनरेगा में मजदूरों को समान काम और समान मजदूरी के लिए खोला मोर्चा

गरियाबंद @ लोकेश सिन्हा। जिले के फिंगेश्वर ब्लाक के ग्राम बोरसी में मनरेगा योजना के तहत तालाब व नहर में काम कर रहे सैकड़ों मजदूरों ने मेट और रोजगार सहायक के खिलाफ मोर्चा खोल कर जोरदार हंगामा किया हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक समान काम न देकर अलग अलग काम दिया गया है। जिसमे कुछ मजदूरों को नहर काम में सामान्य काम देकर 200 रुपया मजदूरी दिया तो वही तालाब का कार्य को हार्ड काम देकर 90 रुपए मजदूरी दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने मेट और रोजगार सहायक की इस मनमानी से आक्रोशित है और सभी ग्रामीण मजदूर एक समान काम मांग कर रहे हैं।

Exit mobile version