दोस्त ने अपने ही दोस्त को लगाया 2.5 लाख रुपए का चूना, शिकायत पर पुलिस कर रही मामले की जांच
बिलासपुर। दोस्त के नाम पर कलंक लगाने वाले आजकल सरेराह मिल जाएंगें। सरकण्डा क्षेत्र में एक मामला सामने आया है। जिसमें बचपन के दोस्त ने अपने दोस्त को 2.5 लाख रूपये का चूना लगा दिया। पैसे मांगने पर टालमटोल करता रहा। जिसके बाद पुलिस में ठगे गए दोस्त ने शिकायत की है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
बता दें, सरकण्डा थाना क्षेत्र के राजकिशोर नगर निवासी आदित्य श्रीवास्तव पिता स्वर्गीय शिवकुमार श्रीवास्तव जिसकी उम्र 32 वर्ष है। जिला एवं सत्र न्यायालय में सहायक ग्रेड-3 के पद पर पदस्थ है। उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है कि आरक्षक श्रीकांत मार्को पुलिस विभाग में कार्यरत है और उनके बचपन का दोस्त भी है। 25 जून 2019 की शाम सात बजे उससे मुलाकात हुई। आरोपित श्रीकांत ने पीएचई विभाग में अपनी कार को लगाकर पैसे कमाने का जरिया बताकर पैसे की मांग की।
पीड़ित लालच में पड़ गया। इसके बाद श्रीकांत मार्को ने पीड़ित के नाम पर बैंक से 50 हजार रूपये पर्सनल लोन निकलवाकर अपने खाता में ट्रांसफर करवा लिया। साथ ही एटीएम मशीन से एक लाख रूपये निकालकर व नगदी एक लाख रूपये घर से दे दिए। इसके बाद आरक्ष श्रीकांत मार्को ने अभी तक पैसे वापस नहीं किया है। इससे पीड़ित परेशान होकर पुलिस में शिकायत की है।