हमर प्रदेश/राजनीति
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने दिया जा रहा गोदना शिल्प का नि: शुल्क प्रशिक्षण
गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा । गरियाबंद की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा गोदना शिल्प का नि: शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़िया परंपरा में सुमार इस कला की मांग लगाकर बढ़ रही है, ऐसे में महिलाएं इस कला को सीखकर स्वरोजगार को अपना सकेंगी।
यहां के कमर भवन 10 जून से यह प्रशिक्षण शिविर लगा है, अंबिकापुर से पहूंचे ट्रेनर इसकी गुर सिखा रहे हैं, 03 माह तक शिविर चलेगा। 09 सितम्बर तक चलने वाले इस शिविर में 40 महिलाओं ने भाग लिया है, जिन्हे प्रति माह 1500 रुपए छात्रवृत्ति भी दी जाएगी। महिलाओं ने कहा कि यह शैली आगे जीवन गुजारा में सहायक साबित होगा।