निःशुल्क प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 27 जून को, 355 पदों पर होगी भर्ती

बिलासपुर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र एवं संकल्प योजना जिला कौशल विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को रोजगार से जोड़ने के लिए निःशुल्क प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन पॉलीटेक्निक कॉलेज कोनी में 27 जून को सवेरे 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा, जिसमें विभिन्न निजी प्रतिष्ठानों द्वारा 355 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी।

इस कैंप में एलआईसी, एसबीआई लाईफ एंश्योरेंस, एयरटेल पेमेंट बैंक लिमिटेड सहित कुल 10 निजी कंपनियों द्वारा एडवाइजर, टीम मैनेजर, ऑफिस वर्क, मार्केटिंग, टेलीकॉलर, रिलेशनसीप मैनेजर, सेल्स मैनेजर, कम्प्यूटर ऑपरेटर जैसे विभिन्न 355 पदों पर भर्ती की जाएगी। पदों के अनुसार योग्यता 12वीं, गेजुएट, कम्प्यूटर डिप्लोमा, एमबीए आदि निर्धारित की गई है।

Exit mobile version