मनेंद्रगढ़। कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में शहरी स्वास्थ्य मिशन चिरमिरी के द्वारा दुर्गम तथा पहुंचविहीन पहाड़ी क्षेत्र में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोमन हिल एवं मुख्यमंत्री चलित चिकित्सा इकाई की पूरी टीम द्वारा स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किया गया। कैंप के माध्यम से कुल 135 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरण किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एसएस सिंह ने बताया कि ओपीडी में आने वाले अधिकतर मरीज सर्दी-खांसी और बुखार से पीड़ित थे जिनकी संख्या 92 थी। गर्भवती महिलाओं की संख्या 5, कान-नाक और गला से संबंधित मरीज़ों की संख्या 12, बच्चों 0 से 5 वर्ष के बच्चों की संख्या 15 एवं नेत्र जांच के लिए 11 मरीज आये थे। नेत्र जांच के पश्चात मोतियाबिंद के एक मरीज की पहचान की गई। निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, लैब जांच और दवा अपने गाँव में पाकर साजापहाड़ के ग्रामीण खुश हुए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को धन्यवाद दिया। इस आउटरीच कैंप का मुख्य उद्देश्य ऐसे इलाके जहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है एवं मूलभूत सुविधाएं निकटतम क्षेत्र में पहुंचने में कठिनाई होती है वहां पर जाकर स्वास्थ्य जांच करना होता है।
स्वास्थ्य जांच शिविर में जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री सुलेमान खान, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक राकेश वर्मा, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर निधि चौरसिया, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर किरण किशोर, बी ई किरण पांडे, फार्मासिस्ट जीडी हुसैन, लेखपाल पूर्णिमा तिवारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।