आधार कार्ड, बैंक पास बुक, पैन कार्ड, ऋण पुस्तिका तैयार कर जमीन रजिस्ट्री कराकर की लाखों की धोखाधड़ी, महिला समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। पुलिस ने फर्जी तरीके से आधार कार्ड बैंक पास बुक, पैन कार्ड, ऋण पुस्तिका तैयार कर जमीन रजिस्ट्री कराकर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले महिला समेत तीन आरोपियों को धरदबोचा है। आरोपियों ने 5 डिसमिल जमीन रजिस्ट्री कर 11,75,000 लाख की धोखाधड़ी की है।

दरअसल, प्रार्थीया युगाधिश्री जासवाल (निवासी बरपाली चौक) थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराई की आरोपी राजेंद्र राय अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर षडयंत्र पूर्वक आरोपी अंजू सूर्यवंशी को शशि यादव बनाकर तथा घनश्याम सूर्यवंशी को रामाधार यादव बनाकर फर्जी तरीके से पेन कार्ड, आधार कार्ड, ऋन पुस्तिका तैयार कराकर फर्जी व्यक्ति के नाम से बैंक खाता खुलवा कर पासबुक एटीएम चेक बुक प्राप्त कर प्रथियां को 5 डिसमिल जमीन रजिस्ट्री कर नगद एवम चेक के माध्यम से 11,75,000 लाख की धोखाधड़ी की है।

रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना चांपा में अपराध क्रमांक 50/2024 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी. 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

धोखाधड़ी अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपी (01) अंजू उर्फ अंजुमति सूर्यवंशी निवासी लिंगियाधीह बिलासपुर (02.) घनश्याम सूर्यवंशी निवासी लिंगियाधीह बिलासपुर (03.) राजेंद्र राय सकिन कोसीर थाना पामगढ़ को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किये।  पुलिस ने आरोपियों ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा दिया गया है। प्रकरण की विवेचना जारी है।

Exit mobile version