छत्तीसगढ़
रोजगार प्लेसमेंट व नौकरी के नाम में करोड़ों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
बालोद। राजनंदगांव के भवरमरा गांव का निवासी उत्तम साहू अभी वर्तमान में सनसिटी में रहता है। बालोद पुलिस ने उसे धोखाधड़ी के मामले में शनिवार सुबह गिरफ्तार किया है।
आरोपी उत्तम साहू पर महाविद्यालय के नाम पर रोजगार प्लेसमेंट, नौकरी के नाम में करोड़ों रुपए डकारने का आरोप है। इसके अलावा नौकरी दिलाने व अधिक ब्याज की राशि देने की योजना का भी संचालन करते रहने के भी मामले है। चैन सिस्टम का भी संचालन करने के आरोप बताए जा रहे हैं। बड़े बड़े लोगो से ताल्लुक रखने और बीएमडब्ल्यु में चलने वाला आरोपी अपने आप को प्रभावशाली लोगों का करीबी भी बताता है। बताया गया है कि नकली नोट मामले में भी पूर्व मे गिरफ्तारी हुई थी।